Menu
blogid : 2554 postid : 12

राज ठाकरे एक देशद्रोही

aaj ka bharat
aaj ka bharat
  • 22 Posts
  • 70 Comments

राज ठाकरे के द्वारा आये दिन विवादित व गैर्जिम्मेवाराना बयान देकर जो सस्ती लोकप्रियता हासिल करने का कार्य किया जाता है उससे मराठी मानुस को छोड़कर हर भारतीय को ऐसा प्रतीत होता है जैसे हम किसी दुसरे देश में रहते है क्यूंकि जो व्यवहार एम् एन एस के कार्यकर्ता के द्वारा उत्तर भारतीयों के साथ किया गया व किया जा रहा है वो बेहद शर्मनाक है राज ठाकरे मुह खोलते है तो जहर उगलते है उनके ही इशारो पर उत्तर भारतीयों के खिलाफ हिंसा का दौर महारास्ट्र में लगातार चल रहा है हाल ही में महारास्ट्र में मलेरिया के फैलने को राज ठाकरे ने उत्तर भारतीयों के साथ जोड़ा तो तमाम राजनितिक पार्टियों ने कड़े शब्दों में उनके बयान की निंदा की ,में राज ठाकरे की तुलना तालिबान से करना चाहता हूँ क्यूंकि जिस प्रकार अमेरिका ने तालिबान को प्रशय दिया रूस के खिलाफ और बाद में अमेरिका को ही उसे समाप्त करने के लिए युद्ध लड़ना पडा ,उसी प्रकार कांग्रेस ने भी राज ठाकरे को बाल ठाकरे के प्रभाव को कम करने के लिए प्रशय दिया है नहीं तो क्या कारण है की राज ठाकरे जैसा मानसिक दिवालिया नेता अपनी दुकानदारी चला पाता वो भी सिर्फ नफरत की राजनीति के बल पर ? आज नहीं तो कल राज ठाकरे महारास्ट्र को अलग देश बनाने की मांग करेंगे और पुरे देश में हिंसा फैलाएगे,तब इस देश की जनता कांग्रेस पार्टी को माफ़ नहीं करेगी क्यूंकि राज ठाकरे पैदा करने वाली कांग्रेस ही है विचारनीय प्रश्न है जिस दिन पहली बार राज ठाकरे ने जहर उगलकर हिंसा फैलाई उसी दिन कांग्रेस की सरकार सत्ता में थी राज को कदा सबक सिखाती तो ये दिन देखना न पड़ता , किन्तु कांग्रेस तो राज ठाकरे का इस्तेमाल बाल ठाकरे के प्रभाव को कम करने में करना चाहती थी और आज भी राज ठाकरे को महारास्ट्र में हिंसा फ़ैलाने का लाइसेंस राज ठाकरे को दे रखा है अब देखना ये है की राज ठाकरे जैसे देशद्रोही को कांग्रेस की सरकार कब तक और हिंसा फ़ैलाने और देश के टुकड़े करने के प्रयास का इनाम देती रहेगी ,अगर राज जैसे ही नेता बिहार और उत्तर प्रदेश में पैदा हो जाय जो मराठी मानुष के खिलाफ हिंसा करने लगे तो पूरा देश ही नफरत की आग में झुलस जायेगा ,हे सोनिया माता कुछ तो कृपा करो हम देश वासियों पर अब तो राज जैसे देशद्रोही के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करो………….?

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply