Menu
blogid : 2554 postid : 18

नक्सलियों की नरबली…..लाल आतंकवाद

aaj ka bharat
aaj ka bharat
  • 22 Posts
  • 70 Comments

नक्सलियों के द्वारा लगातार सुरक्षा बलों पर अत्याधुनिक हथियारों से हमलो के बाबजूद सरकार अब तक कोई ठोस कार्यवाही करने में नाकाम रही है नक्सलियों के सफाए में लगी सी.आर.पी.ऍफ़. बिना किसी रणनीति के अभियान में होने की वजह से अब तक बहुत नुक्सान उठा चुकी है हमारे हजारों जवान नक्सलियों द्वारा मारे जा चुके है अब सवाल ये है कि क्या सरकार इंतज़ार कर रही है नक्सली कोई राज्य पर कब्ज़ा कर लेंगे तब उनके खिलाफ प्रभावी कार्यवाही की जाएगी,क्या हमारे सी आर पी के जवानो की कोई कीमत नहीं जो उन्हें सिर्फ मरने के लिए जंगलो में भेजा जा रहा है क्यों हमारे राजनेता नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही पर एकजुट नहीं है ?क्या ममता बेनर्जी नक्सलियों के दम पर हमारे जवानो की लाशो पर सत्ता का महल बनाना चाहती है या नितीश कुमार ?जो आये दिन नक्सलियों के हितेषी बन कर बयान देते है की कार्यवाही नहीं नक्सलियों से बात की जाये ?नक्सलियों की कार्यवाहियों पर नजर डाली जाये तो समझते देर नहीं लगेगी कि ये लोग व्यवस्था से नाराज लोग नहीं बल्कि आतंक वादियों के ही भाई है जो सिर्फ भारत कि संप्रभुता के खिलाफ पूरी ताक़त के साथ मैदान में है एक बड़ा प्रश्न और भी है कि नक्सलियों के पास अत्याधुनिक हथियार और हथियार खरीदने के लिए पैसा कहा से आता है?
केंद्र सरकार को चाहिए कि नक्सलियों को धन उपलब्ध करवाने वाले लोग चाहे कोई नेता हो अफसर हो किसी भी दल या राज्य का हो चाहे किसी भी पद पर हो चाहे वो कोई पत्रकार हो,या मानवाधिकार का पैरोकार हो ,अविलम्ब उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही करते हुए ,नक्सलियों के खिलाफ सैनिक व वायुसेना की कार्यवाही की जाना चाहिए जिससे नक्सलियों पर अंकुश लगाया जा सके,नक्सलियों को आतंकवादी मानकर उनके सभी सहयोगियों के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज कर तत्काल कार्यवाही शुरू की जाये ,नहीं तो जिस प्रकार नक्सली शुरुआत में कुछ स्थानों पर सीमित थे किन्तु आज कई राज्यों के दर्जनों जिलो में अपनी उपस्थिति से देश दहला रहे है एक दिन पूरे देश को एक साथ दहलाएँगे,चाहे जब कभी भी कही भी सुरंग विस्फोट करते है तो कभी सुरक्षा बलों पर हमले कर उनकी हत्या करते है हथियार लूट ले जाते है पूरे देश पर कब्ज़ा कर लेंगे……..और हम आज की तरह तब भी हाथ पर हाथ रख कर बैठे रहेंगे ,मै केंद्र सरकार से नक्सलियों के खिलाफ ठोस एवं प्रभावी कार्यवाही की अपेक्षा करता हूँ क्यूंकि नक्सली बिना राजनितिक संरक्षण के ये सब नहीं कर सकते, अगर कोई कांग्रेस का नेता मेरा ब्लॉग पड़े तो मै उनसे निवेदन करना चाहता हु मेरी बात पर विचार जरूर करे क्यूंकि आज कांग्रेस की जिम्मेवारी है नक्सलियों का सफाया करना.!naksali

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply