Menu
blogid : 2554 postid : 41

मेडिक्लेम की आवश्यकता की प्रासंगिकता …..

aaj ka bharat
aaj ka bharat
  • 22 Posts
  • 70 Comments

मेडिक्लेम की बात की जाये तो आज भारत में लगभग ५%भारतियों ने सिर्फ मेडिक्लेम ले रखा है कारण कई है जैसे यदि किसी युवा से मेडिक्लेम की बात की जाये तो वो कहेगा की मैं तो अभी जवान हूँ मुझे मेडिक्लेम की क्या आवश्यकता है लेकिन यदि किसी ६० वर्ष वाले व्यक्ति से पूछे तो वो कहेगा मुझे आवश्यकता तो है लेकिन मुझे जो बीमारियाँ है उसके कारण या तो मुहे कोई कंपनी मेडिक्लेम पालिसी देगी नहीं यदि दे भी दी तो ४ साल तक का वेटिंग टाइम के साथ मुझे पालिसी मिलेगी,अगर व्यक्ति को हार्ट की बीमारी है तो वो ये पालिसी लेगा नहीं क्यूंकि उसे पता है की उसकी अटेक से कब मौत हो जाये कोई भरोसा नहीं तब ऐसी पालिसी का क्या लाभ ?मैने सर्च किया क्या ऐसी कोई कंपनी है जो बिना किसी मेडिकल टेस्ट के ७० वर्ष तक के व्यक्ति को भी मेडिक्लेम की सुविधा दे सके तो सहारा इंडिया का मेम्बरशिप प्लान इस जरूरत पर खरा उतरा जिसमे व्यक्ति ९९ वर्ष तक मेडिक्लेम से कवर रहेगा और हर साल उसे सिर्फ एक निश्चित प्रीमियम ही देना है जिसमे कोई बढोतरी नहीं होगी जो इस प्रकार है
आज सहारा इंडिया सहारा केयर हाउस के माध्यम से एक ऐसी मेम्बरशिप लाया है जिसमे १०० से ज्यादा सेवाये और साथ में हेल्थ पालिसी,हेल्थ विटामिन (जर्मनी से इम्पोर्टेड),ट्रेवल वाउचर (सात रात आठ दिन के लिए भारत या अन्य किसी ४४ देशों में चार हजार से ज्यादा रिसोर्ट्स चार सितारा से अधिक में बुकिंग की सुविधा) ,१८०० से ज्यादा ब्रांडेड कंपनियों के साथ २५% से ३५% तक छूट वाले कार्ड,और भी बहुत कुछ,
हेल्थ पोलिस्य में निम्न सुविधाएँ-:
१ फ्लोटर पालिसी दो लाख
२ दो वयस्क दो बच्चे २१ वर्ष तक
३ कैशलेस सुविधा
४ उम्र तीन माह से सत्तर वर्ष
५ कोई मेडिकल टेस्ट नहीं
६ कोई प्रतीक्षा अवधि नहीं
७ पहले से मौजूद बीमारियों का इलाज सिर्फ छह माह बाद (एड्स ,जन्मजात ,आत्महत्या का प्रयास छोड़कर)
८ २००० रुपये तक ओपीडी खर्चा
९ इलाज के ३० दिन पहले और ६० दिन बाद तक का खर्चा
१० मेटरनिटी बेनिफिट पहली दो संतानों के पैदा होने पर १५००० – १५००० तक खर्चा
११ दुर्घटना म्रत्यु लाभ प्रत्येक को एक लाख
१२ घर का बीमा १.५ लाख का चोरी ,आगजनी,बाड,भूकंप,से घर की सुरक्षा

उपरोक्त कारणों से सबसे अच्छा हेल्थ प्लान सहारा इंडिया के सहारा केयर का है और अधिक जानकारी के लिए संपर्क करे मोबाईल नम्बर ०९९७७२२३३९७

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply