Menu
blogid : 2554 postid : 65

“राखी” एक भावनात्मक त्यौहार

aaj ka bharat
aaj ka bharat
  • 22 Posts
  • 70 Comments

राखी का त्यौहार सही मायनो में भावनात्मक ही है हम किस प्रकार एक रेशम की डोर साथ एक अटूट बंधन में बंधे होते हैं कितना रूहानी लगता है जब हमारी बहन हमे राखी बांधती है और हम अपना सर्वस्व न्योछावर करने और अपनी बहन को दुनिया की हर वो ख़ुशी देने का प्रण करते हैं राखी के त्यौहार पर मई सभी भाइयों और बहनों को ह्रदय की गहराइयों से बधाई देता हूँ और सभी बहनों से निवेदन करता हूँ कि किसी भी भाई की कलाई सूनी ना रह जाये और सभी भाइयों को निवेदन करता हूँ राखी पर प्रण करना कि कहीं भी हमारी बहनों (कोई भी लड़की ) के खिलाफ किसी भी प्रकार कि हिंसा या उत्पीडन का विरोध अवस्य करेंगे चाहे वो घरेलू हिंसा ही क्यों ना हो , “घरेलू हिंसा से महिलाओं का बचाव अधिनियम २००५” महिलाओं के लिए बहुत बड़ा रक्षा कवच है कृपया सभी बहने कानून कि जानकारी अवस्य लेवे और अन्य महिलाओं को भी इस कानून का लाभ अवस्य दिलवाए !

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply